5 लोग अभी भी लापता, राहत एवं बचाव कार्य जारी

शिमला
न्यूगलसेरी के भीषण भूस्खलन में सोमवार को दो और शव बरामद किए गए। इस हादसे में मरने वालों का आंकड़ा अब 25 हो गया है। दोनों शव पहचान के लिए भावानगर अस्पताल में रखे गए है लेकिन इनके क्षत-विक्षत होने के कारण शवों की पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है। राहत एवं बचाव कार्य निरंतर जारी है।
ये पांच व्यक्ति अभी भी लापता
इस हादसे में पांच व्यक्ति अभी भी लापता बताए जा रहे है। एसडीएमए द्वारा जारी सूची के मुताबिक सूर्यवंश नॉनस्पो-निचार, मेहर चंद टिकरी निरमंड, संतोष कुमारी सुंगरा किन्नौर, ज्वाला देवी बारी निचार और बलराम कुमार मनन अभी भी लापता है।
परिजनों की टूटती जा रही उम्मीदें
115 घंटे से भी अधिक समय से लापता लोगों के परिजनों की अब उम्मीदे टूटती जा रही है। परिजन घटनास्थल पर छह दिन से अपनों के मिलने का इंतजार कर रहे है,लेकिन मलबा बहुत अधिक होने से राहत एवं बचाव कार्य में कठिनाई पेश आ रही है। वहीं भूस्खलन हादसे के ज्यादातर घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। राहत एवं बचाव दल ने 13 लोगों को घटनास्थल से सुरक्षित रेस्क्यू किया था।
आसमानी बिजली गिरने से 30 बकरियों की मौत
जनजातीय जिला किन्नौर के तरांडा कांडा में आसमानी बिजली गिरने से एक किसान की 30 बकरियों की मृत्यू हो गई। एसडीएमए द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक आसमानी बिजली गिरने की घटना रविवार सुुबह 10 की है। जिला प्रशासन ने नुकसान के आंकलन के लिए पटवारी को घटनास्थल पर भेज दिया है।