
शिमला | टी एन आर
राज्य सरकार ने शुक्रवार को 1989 बैच के आईएफएस एवं एपीसीसीएफ पवनेश कुमार को पदोन्नति दी है। इन्हें पीसीसीएफ पद पर प्रमोट किया गया है।
पवनेश की पदोन्नति के बाद छोटे से पहाड़ी राज्य हिमाचल में पीसीसीएफ की कॉडर स्ट्रेंथ बढ़कर आठ हो गई है। इससे पहले तक राज्य में सात पीसीसीएफ थें।
इनमें से चार पीसीसीएफ केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सेवाएं दे रहे है जबकि वन विभाग की मुखिया डॉ. सविता समेत तीन पीसीसीएफ कार्यरत्त है।