पीसीसीएफ एवं वन बल की मुखिया डॉ.सविता वीरवार को हुए रिटायर
बागवानी और जल शक्ति विभाग के मुखिया भी हुए रिटायर

शिमला | टी एन आर
हिमाचल कॉडर के वर्ष 1988 बैच के आईएफएस अधिकारी एवं पीसीसीएफ राजीव कुमार वन विभाग के अगले मुखिया हो सकते हैं।
वरिष्ठता सूची को तरजीह दी गई तो इनका वन बल का मुखिया बनना तय माना जा रहा है। मौजूदा मुखिया एवं पीसीसीएफ डॉ. सविता वीरवार को रिटायर हो गई हैं।
इसी के साथ नए पीसीसीएफ के लिए लॉबिंग शुरू हो गई है।हालांकि सीनियोरिटी के आधार पर राजीव कुमार से आगे चार आईएफएस वीके तीवारी, एसडी शर्मा, समीर रस्तोगी और एआर रेड्डी है, लेकिन चारों अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर विभिन्न प्रदेशों में सेवाएं दे रहे हैं।
राजीव कुमार के बाद सीनियोरिटी में पीसीसीएफ वन्य प्राणी अजय श्रीवास्तव और पीसीएफ डॉ.पवनेश है।
बागवानी निदेशक पद से वीरवार को जेपी शर्मा और जल शक्ति विभाग के ईएनसी नवीन पुरी भी सेवानिवृत हो गए हैं।
डीपीसी होने के बाद वरिष्ठता के आधार पर ज्वाइंट डायरेक्टर हेमचंद को अगला बागवानी निदेशक बनाया जा सकता है, जबकि संजीव कौल को जल शक्ति विभाग का प्रमुख अभियंता लगाया जा सकता है।