अब 800 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे

शिमला | टी एन आर
हिमाचल के ट्राइबल एरिया केआम पंचायत चुनाव और सामान्य क्षेत्रों के उपचुनाव में 185 उम्मीदवार सर्वसम्मति से चुन लिए गए है।
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक आठ दावेदारों के नॉमिनेशन रिजेक्ट किए गए है। इसके बाद अब प्रधान, उप प्रधान, वार्ड मेंबर, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद के लिए 800 उम्मीदवार चुनावी समर में शेष बचे है।
488 पदों के लिए कुल 1039 दावेदारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। इनमें से 130 ने अपने-अपने नामांकन पत्र वापस लिए है।
अब चुनाव मैदान में डटे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला दो चरणों में 29 सितंबर और 1 अक्टूबर को हो रहे मतदान से होगा।
पंचायत प्रधान, उप प्रधान और वार्ड मेंबर के मतों की गणना मतदान वाले दिन ही की जाएगी और उसी वक्त नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे, जबकि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के मतों की गणना व नतीजे 4 अक्टूबर को की जाएगी। मतगणना पूरी होते ही नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।