
बा। टीएनआर
63 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत होने के साथ जिला चंबा में कोरोना के 17 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना से मरने वाला व्यक्ति जिला मुख्यालय से लगती सरोल पंचायत का रहने वाला था।
उसे 17 अगस्त को कोविड अस्पताल चंबा में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था। व्यक्ति कोरोना संक्रमण के साथ-साथ फेफड़े की गंभीर बीमारी से भी ग्रसित था।
मंगलवार रात उसे दिल का दौरा पड़ा, जिससे उसकी डीसीएच चंबा में मौत हो गई। जिला में जिला में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा एक बार फिर बढ़कर 158 पहुंच गया है।
एक्टिव केस बढ़कर 143 हुए
बुधवार को कोरोना के 17 नए मामले आने से सक्रिय मामलों की संख्या 143 हो गई है। संक्रमित सुराड़ा, डलहौजी, बाथरी, करियां व बंजली क्षेत्र से संबंधित हैं जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेट कर दिया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कपिल शर्मा ने बताया कि चंबा में कोरोना से 63 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है।