आदेश न मानने पर बीच रास्ते से लौटा देगी पुलिस

चम्बा।
जिला चम्बा के भरमौर प्रशासन ने कोविड के कारण लगातार दूसरे साल मणिमहेश यात्रा न करवाने का निर्णय लिया है ।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर संजय धीमान की अध्यक्षता में हुई मणिमहेश न्यास की बैठक में यह फैसला लिया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष 30 अगस्त जन्माष्टमी से 12 सितम्बर राधाष्टमी के बीच मणिमहेश यात्रा की अवधि है
लेकिन कोविड-19 के कारण इस वर्ष भी यात्रियों को इस यात्रा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
धार्मिक रस्में ही निभाई जाएंगी
एडीएम भरमौर ने कहा कि जन्माष्टमी व राधाष्टमी पर्व पर पारम्परिक धार्मिक रस्मों का ही निर्वहन किया जाएगा । केवल शिव चेलों व यात्रा से जुड़ी कुछ मुख्य छड़ियों को यात्रा की अनुमति होगी।
चेलों के साथ जाने वाले स्थानीय पूजाकारों को उपमंडलाधिकारी के पास दस दिन पूर्व जानकारी देनी होगी ।